अनीता हंसनंदानी रिसेप्शनिस्ट से यूं बनीं टीवी की टॉप एक्ट्रेस

Written By: Sneha Maurya

Source: Instagram

  टीवी एक्ट्रेस अनीता हंसनंदानी को आज हर कोई जानता है। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है।

अनीता हंसनंदानी

लेकिन कम लोग ये जानते हैं कि अनीता ने शुरुआती दौर में मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी के दफ्तर काम किया है।

  मनोज कुमार का दफ्तर 

बता दें, अनीता हंसनंदानी मनोज कुमार के दफ्तर में रिसेप्सनिस्ट की जॉब करती थीं।

रिसेप्सनिस्ट की जॉब

लेकिन अब वो टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं और तब वह करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं। 

टीवी की महंगी एक्ट्रेस

उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो पांच से की थी। लेकिन फ्लॉप होने की वजह से जल्द ही बंद हो गया था।

अनीता का करियर

इसके बाद ‘ये दिल’, ‘कुछ तो है’, ‘कृष्णा कॉटेज’ जैसी कई फिल्में की, लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली। 

एक्ट्रेस की फिल्में

उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसम से’ जैसे टीवी शोज से अलग पहचान बनाई और ‘नागिन-3’से मशहूर हो गईं। 

 टीवी सीरियल्स