इन खाने की चीजों में मिला होता हैं एनिमल फैट, जान लीजिए आप  

By - Deepika Pal

Image Source:

Health

Pinterest

विवाद के बीच कई खाने की चीजें ऐसी है जिसमें एनिमल फैट को लार्ड या टैलो मिला होता है। 

तिरुपति लड्डू बवाल

 कुछ प्रकार के मार्जरीन में पशु वसा हो सकता है जब उस प्रोडक्ट में फ्लेवर्स या नेचुरल फैट बताया गया हो।

मार्जरीन

मक्खन के फ्लेवर वाले बिस्कुट या कुकीज में एनिमल फैट मिला होता है। 

बिस्कुट और कुकीज

  मांस आधारित प्रोडक्ट जैसे सॉसेज, पैटीज और मीटबॉल में एनिमल वसा का इस्तेमाल करते है। 

पैटीज और सॉसेज

 फ्रेंच फ्राइज और बर्गर जैसे फास्ट फूड में एनिमल फैट का इस्तेमाल होता है।

   फास्ट फूड

कुछ सूप और स्टॉक में स्वाद बढ़ाने के लिए एनिमल फैट का इस्तेमाल करते है।

सूप और स्टॉक

 खासकर प्रोसेस्ड पनीर में पशु वसा हो सकता है।

पनीर और डेयरी प्रोडक्ट

 अच्छे टेक्सचर के लिए एनिमल फैट मिलाया जाता है।

चॉकलेट

कुछ तैयार फ्रोजन फूड्स में एनिमल फैट भी हो सकती है।

फ्रोजन फूड्स