By - Preeti Sharma

Image Source: Instagram

अनन्या पांडे घर से बाहर

निकलने से पहले करती हैं ये काम, जानकर चौंक जाएंगे आप

अनन्या पांडे अपनी फिल्म CRTL को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसके अलावा वह अपने लुक्स को लेकर भी सुर्खियां में रहती हैं।

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे अपनी नई फिल्म कंट्रोल में एक दिल टूटी हुई महिला का किरदार निभा रही हैं। जो ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है।

फिल्म

एक्ट्रेस ने बताया कि वह घर से बाहर निकलने से पहले अपनी नजर उतरवाती हैं। ऐसा वह हर हफ्ते करती हैं।

करती हैं ये काम

अनन्या ने बताया कि उनके घर पर काम करने वाली लाल मिर्ची से उनकी नजर उतारती हैं। जब इसे जलाने पर बदबू आती है तो मतलब तुम्हें नजर लगी है।

कैसे उतारती हैं नजर

अनन्या ने यह भी बताया कि वह घर से बाहर जाने से पहले उनकी मां कान के पीछे दो काला टीका लगाती हैं।

काला टीका

अनन्या पांडे ने नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट एक वीडियो में बताया कि वह घर से निकलने से पहले नजर उतरवाती हैं।

खुलासा

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि वह इस अंधविश्वास पर भरोसा करती हैं।

विश्वास

अनन्या जल्द ही अब एक विदेशी फिल्म में नजर आएंगी। जिसका नाम बैटल द सीड्स है।

अपकमिंग फिल्म

आमिर खान को नहीं पसंद आई शाहरुख खान की ये सुपरहिट फिल्म