WhatsApp के चैट कैसे छुपाएं।

16 Jan 2026

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

WhatsApp में लगातार नए और काम के फीचर्स जुड़ते रहते हैं, प्राइवेसी से जुड़े फीचर्स की वजह से यूजर्स इसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, चैट हाइड और लॉक फीचर भी इन्हीं में से एक है

All Source: Pinterest

WhatsApp क्यों है इतना पॉपुलर?

इस फीचर से आप अपनी पर्सनल चैट को दूसरों की नजरों से छिपा सकते हैं, चैट न तो डिलीट होगी, न ही ओपन दिखेगी, सिर्फ आप ही सीक्रेट कोड से इसे देख पाएंगे

WhatsApp Chat Hide फीचर क्या है?

WhatsApp ऐप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी, फोन में स्क्रीन लॉक या बायोमेट्रिक ऑन होना चाहिए

चैट हाइड से पहले जानें

जिस चैट को छिपाना है, उसे ओपन न करें, चैट पर लॉन्ग प्रेस करें

First Step: चैट को सेलेक्ट करें

लॉन्ग प्रेस के बाद ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर टैप करें, यहां आपको Lock Chat का ऑप्शन दिखेगा, Lock Chat पर टैप करें

Second Step: Lock Chat करें

लॉक होते ही चैट लिस्ट में Locked Chats नाम का फोल्डर दिखेगा, फिलहाल चैट इसी फोल्डर में सुरक्षित रहेगी

Third Step: Locked Chat Folder बनेगा

Locked Chats फोल्डर को ओपन करें,ऊपर राइट साइड में 3 डॉट्स पर टैप करें, Settings में जाकर Hide Locked Chats पर क्लिक करें

Fourth Step: Locked Chat Folder को Hide करें

फोल्डर हाइड होते ही चैट लिस्ट से गायब हो जाएगा, अब WhatsApp आपसे Secret Code बनाने को कहेगा, बिना इस कोड के कोई भी छिपी चैट नहीं देख पाएगा

Fifth Step: Secret Code सेट करें

WhatsApp चैट लिस्ट में नीचे स्वाइप करें, Secret Code डालें, Hidden Locked Chats फोल्डर फिर से दिखने लगेगा

Hidden Chat कैसे देखें?

अगर आप चाहते हैं कि आपकी पर्सनल चैट पूरी तरह सुरक्षित रहे, तो WhatsApp का यह फीचर जरूर इस्तेमाल करें। यह आपकी प्राइवेसी को एक नया लेवल देता है।

टिप

Diesel Cars क्यों देती है Petrol Cars से ज्यादा माइलेज?