By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
WhatsApp में लगातार नए और काम के फीचर्स जुड़ते रहते हैं, प्राइवेसी से जुड़े फीचर्स की वजह से यूजर्स इसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, चैट हाइड और लॉक फीचर भी इन्हीं में से एक है
All Source: Pinterest
इस फीचर से आप अपनी पर्सनल चैट को दूसरों की नजरों से छिपा सकते हैं, चैट न तो डिलीट होगी, न ही ओपन दिखेगी, सिर्फ आप ही सीक्रेट कोड से इसे देख पाएंगे
WhatsApp ऐप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी, फोन में स्क्रीन लॉक या बायोमेट्रिक ऑन होना चाहिए
जिस चैट को छिपाना है, उसे ओपन न करें, चैट पर लॉन्ग प्रेस करें
लॉन्ग प्रेस के बाद ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर टैप करें, यहां आपको Lock Chat का ऑप्शन दिखेगा, Lock Chat पर टैप करें
लॉक होते ही चैट लिस्ट में Locked Chats नाम का फोल्डर दिखेगा, फिलहाल चैट इसी फोल्डर में सुरक्षित रहेगी
Locked Chats फोल्डर को ओपन करें,ऊपर राइट साइड में 3 डॉट्स पर टैप करें, Settings में जाकर Hide Locked Chats पर क्लिक करें
फोल्डर हाइड होते ही चैट लिस्ट से गायब हो जाएगा, अब WhatsApp आपसे Secret Code बनाने को कहेगा, बिना इस कोड के कोई भी छिपी चैट नहीं देख पाएगा
WhatsApp चैट लिस्ट में नीचे स्वाइप करें, Secret Code डालें, Hidden Locked Chats फोल्डर फिर से दिखने लगेगा
अगर आप चाहते हैं कि आपकी पर्सनल चैट पूरी तरह सुरक्षित रहे, तो WhatsApp का यह फीचर जरूर इस्तेमाल करें। यह आपकी प्राइवेसी को एक नया लेवल देता है।