By - Sonali Jha Image Source: Instagram

Amrita Singh ने 12 साल छोटे सैफ अली खान से की शादी

अमृता सिंह ने साल 1991 में 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी की थी।

अमृता सिंह

अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी की खबर सुनकर पटौदी खानदान में भूचाल आ गया।

पटौदी खानदान

उस समय सैफ अली खान केवल 20 साल के थे और लगभग बेरोजगार भी।

सैफ अली खान

ऐसे में 32 साल की दुल्हन को पटौदी खानदान भला कैसे एक्सेप्ट करता।

पटौदी खानदान 

लेकिन सैफ पर अमृता सिंह का भूत इस कदर सवार था कि वो अपने ही खानदान के खिलाफ बगावत पर उतर आए।

अमृता सिंह का भूत

सैफ और अमृता की शादी के बाद पटौदी खानदान मजबूर हो गया।

सैफ और अमृता

इसके बाद उन्होंने अमृता सिंह को बहु के रूप में एक्सेप्ट तो नहीं किया लेकिन बेटे की खातिर अपने घर में जगह जरूर दे दी। 

अमृता सिंह

शादी के बाद अमृता और सैफ अली खान के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हुए। शादी के 14 साल बाद 2004 में अमृता और सैफ का तलाक हो गया।

अमृता और सैफ

Women's Day Special: देश की इन फीमेल सेलेब्स ने विश्व पटल पर बिखेरा जलवा