बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस ट्ववीट में उन्होंने ट्विटर के मालिक एलन मस्क से 'हाथ जोड़कर' एक निवेदन किया है। 

बिग बी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, "अरे, ट्विटर के मालिक भैया ये ट्विटर पे एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज!!! 

उन्होंने आगे लिखा कि ''बार बार जब गलती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा ट्वीट, डिलीट करना पड़ता है।

अभिनेता ने यह भी कहा कि गलत ट्वीट को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है। हाथ जोड़ रहे हैं एडिट का बटन दे दो।''

बता दें कि इस ट्ववीट से पहले उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था। जिसमें कुछ गलती हो गई थी।  

इसके बाद यूजर्स के कहने पर बिग बी ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया। फिर वापस से उसे ठीक कर एक पोस्ट डाला

जिसमे उन्होंने लिखा, ''Sorry sorry sorry .. ग़लती हो गई थी, अब  ठीक कर दिया है। इस लिये पिछला Tweet delete करना पड़ गया'