अनंत और राधिका का हल्दी सेरेमनी 8 जुलाई को आयोजन किया गया था।

नीता अंबानी ने अनंत और राधिका की हल्दी सेरेमनी में हैदराबादी सूट पहना था।

सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मिकी ने नीता अंबानी का फ्लॉलेस मेकअप किया था।

नीता अंबानी ने खूबसूरत चांदबाली झुमके और एक मांग टिका पहना हुआ था।

अनंत और राधिका की हल्दी सेरेमनी में ईशा अंबानी इंडो वेस्टर्न लुक में नजर आईं।

ईशा ने कुंदन जूलरी के साथ हैवी इयर कफ और दोनों हाथों में 4-4 कंगन पहने थे।

ईशा अंबानी ने इस आउटफिट के साथ हॉल्टर नेक लाइन टॉप पहना था।

श्लोका अंबानी हल्दी सेरेमनी में हरे रंग के गुजराती लहंगे में नजर आईं।

श्लोका ने इस आउटफिट के साथ बालों में मोगरे का हैवी गजरा लगाया था।

श्लोका अंबानी कुंदन का हैवी चोकर और मांग टीका पहने नजर आईं।