अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज़ के साथ की  सगाई

बेजोस ने सांचेज को दी हार्ट शेप्ड की अंगूठी, जसमें  20 कैरेट का हीरा जड़ा हुआ है

करीब 5 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने सगाई की है 

लॉरेन ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट रह चुकी हैं, वो हेलीकाप्टर पायलट और ब्लैक ऑप्स एविएशन की फाउंडर हैं।

500 मिलियन डॉलर के सुपरयॉट पर बेजोस ने लॉरेन सांचेज़ को प्रपोज किया था

इस यॉट का नाम है 'कोरू' और उसकी कीमत लगभग 500 मिलियन डॉलर है, याने 4 हजार करोड़ से ज्यादा होते हैं।

ये दुनिया का टालेस्ट, यानी सबसे ऊंचा यॉट है,  इसमें तीन विशाल 229-फुट के मास्ट्स यानी खंबे लगे हैं।

ये यॉट अकेले सेल पावर यानी हवा से चल सकता है। यॉट में पूल, बार से लेकर लॉन्ज और हॉट टब है।

इस यॉट में हेलिकॉप्टर डेक से लेकर डाइविंग डेक हैं।

 इस की खास बात ये है की बेजोस ने 4100 करोड़ रुपए के सुपरयाट में गर्लफ्रेंड की मूर्ति बनवाई है 

बेजोस ने 25 साल से पत्नी रही मैकेंजी स्कॉट से तलाक लिया है उन दोनों के तीन बेटे और एक अडॉप्टेड बेटी है।

सांचेज की भी पहले पैट्रिक व्हाईटसेल से शादी हुई थी, इस शादी से उसके दो बच्चे हैं