By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
दुनिया का सबसे बड़ा रेनफॉरेस्ट अमेजन का जंगल कहलाता है। जहां से बच पाना आसान नहीं।
All Source:Freepik
अमेजन के जंगल इतने बड़े और घने हैं कि यहां सूरज की किरणें आसानी से जमीन पर पहुंच नहीं पाती।
यह दक्षिण अमेरिका के नौ देशों में फैला हुआ है, जिनमें ब्राज़ील, पेरू, कोलंबिया, वेनेजुएला, इक्वाडोर, बोलिविया जैसे देश आते है।
अमेजन में बड़े और जहरीले जीव-जन्तु पाए जाते हैं जिसमें जगुआर, स्लॉथ, अनाकोंडा, पिरान्हा और कई अन्य दुर्लभ प्रजातियां।
अमेजन को धरती का फेफड़ा कहते हैं क्योंकि सबसे ज्यादा वायुमंडल में ऑक्सीजन का उत्पादन होता हैं और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित होती है।
लगभग 5.5 मिलियन वर्ग किलोमीटर के जमीन पर फैला यह जंगल जमीन के कुल वर्षावनों का लगभग आधा हिस्सा है।
एक जानकारी के मुताबिक 40,000 से अधिक पौधे, 2.5 मिलियन कीट, 1,300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं।