केरल के कोच्चि में बनी देश की पहली 'वॉटर मेट्रो'।

आमतौर पर मेट्रो पटरियों पर चलती हैं, लेकिन यह पानी पर चलेगी।

बंदरगाह शहर में 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत से कोच्चि वाटर मेट्रो का निर्माण किया गया है।

केरल के CM पिनाराई विजयन ने इस वाटर मेट्रो को राज्य का "ड्रीम प्रोजेक्ट" बताया है।

यातायात की भीड़ को कम करने और कोच्चि झील के किनारे आसानी से पहुंचने के लिए ये वाटर मेट्रो बनाई गई है।

25 अप्रैल को PM नरेंद्र मोदी देश की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।