नाश्ते में मूंग दाल का चीला खाने के अद्भुत फायदे, जानिए रेसिपी!

मूंग दाल में कॉपर, फोलेट, राइबोफ्लेविन, विटामिन, फाइबर, पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, आयरन, नियासिन, थायमिन जैसे गुण पाए जाते हैं, इसलिए मूंग दाल चीला सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।

Caption: Social Media

मूंग दाल चीला पेट के लिए काफी हल्का होता है, जो आसानी से पच जाता है।

Caption: Social Media

मूंग दाल चीला में कैलोरी कम होती है जो वजन कम करने में मदद कर सकती है।

Caption: Social Media

मूंग दाल चीला को डाइट में शामिल करके आप हार्ट को स्वस्थ रख सकते हैं।

Caption: Social Media

मूंग दाल से इम्यूनिटी पावर मजबूत होती है, जिसे नाश्ते में शामिल करना बहुत फायदेमंद होगा।

Caption: Social Media

मूंग दाल का चीला बनाना बहुत आसान है। इसे आप सुबह के नाश्ते में झट से बना सकते हैं।

Caption: Social Media

इसे बनाने के लिए मूंग दाल को भिगोकर पीस लें, फिर इसमें हरी मिर्च, अदरक, लहसुन का पेस्ट मिलाएं। साथ में हल्दी, नमक और हींग डालकर अच्छे से मिक्स करें।

Caption: Social Media

अब तवे पर थोड़ा सा घी, तेल या बटर लगाकर मूंग दाल मिश्रण गोलाई में फैलाएं और शेप दें।

Caption: Social Media

ऊपर से थोड़ा सा घी डालकर पलट दें और दूसरी तरफ से भी हल्का सा लाल होने तक सिकने दें।

Caption: Social Media

अब मूंग दाल चीला को मीठी या पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें। 

Caption: Social Media