बड़े काम की है फिटकिरी, लंबे समय तक चेहरा दिखेगा खूबसूरत और जवां

अगर आप भी बालों और त्वचा की समस्याओं से निजात पाने का कोई आसान तरीका ढूंढ रहे हैं, तो फिटकरी आपकी इस समस्या का समाधान हो सकती है।

Caption: Twitter

फिटकरी में कई ऐसे मिनरल्स कॉम्पोनेंट्स पाए जाते हैं, जो नेचुरल तरीके से बालों और स्किन को तेजी से हील करने का काम करते हैं।

Caption: Twitter

फिटकरी का पाउडर बनाएं और गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें और आधे घंटे बाद चेहरे को धो लें। इससे स्किन टाइट हो जाती है।

Caption: Twitter

अगर आपके चेहरे पर कम उम्र में ही झुर्रियां आने लगी हैं, तो आप फिटकरी की मदद से इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

Caption: Twitter

रिंकल्स के लिए चेहरे को पानी से गीला करें और फिटकरी को चेहरे पर मलें। इससे झुर्रियां धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी।

Caption: Twitter

फिटकरी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और इससे आंखों के नीचे काले घेरों पर मसाज करें। इससे काले घेरे दिखने बंद हो जाएंगे।

Caption: Twitter

हफ्ते में दो बार फिटकरी मिलाकर शैंपू करने से डैंड्रफ की समस्या दूर होगी और बाल भी मजबूत होंगे।

Caption: Twitter

कम उम्र में ही बाल सफेद हो रहे हैं तो फिटकरी का पेस्ट गुलाब जल में मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं, फिर धो लें। एक हफ्ते में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।

Caption: Twitter