By - Sonali Jha Image Source: Instagram
अलका याग्निक का फिल्मो में गाने का सफर 90 के दशक में शुरू हुआ था। उन्होंने हिंदी फिल्मों में कई शानदार गाने दिए हैं।
अलका याग्निक की लव स्टोरी किसी हैप्पी एंडिंग वाली फिल्म की कहानी से कम नहीं है।
अलका याग्निक अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखना पसंद करती हैं।
सिंगर ने बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की है। इस जोड़े की एक बेटी है जिसका नाम सायशा कपूर है।
अलका और उनके पति नीरज पिछले 31 सालों से लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज निभा रहे हैं। उनके पति का बिजनेस शिलॉन्ग बेस्ड है, इसलिए दोनों अलग रहते हैं।
नीरज ने शादी के बाद अपना बेस मुंबई शिफ्ट कर लिया, लेकिन यहां उन्हें बड़ा नुकसान हुआ।
नीरज का नुकसान होते देख अलका ने बड़ा फैसला लिया। उन्होंने खुद नीरज को शिलॉन्ग वापस शिफ्ट होने कहा।
ऐसे में पिछले 31 सालों से नीरज कपूर और अलका याग्निक ने अपना लॉन्ग डिस्टेंस रिश्ता कायम रखा है। बस दोनों काम के सिलसिले में दूर रहते हैं।