पहली बार मेट गाला में शिरकत करने वाली आलिया भट्ट ने अपने लुक से इस आयोजन में चार चांद लगा दिए ।

Caption: aliaabhatt/Insta

इस इवेंट में आलिया भट्ट के व्हाइट गाउन ने महफिल ही लूट ली। इस आउटफिट में आलिया बिलकुल प्रिंसेस लग रही थी।

Caption: aliaabhatt/Insta

आलिया भट्ट के इस खूबसूरत व्हाइट गाउन को डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है।

Caption: aliaabhatt/Insta

बता दें कि आलिया के इस गाउन को प्रबल ने 1 लाख मोतियों से तैयार किया है।

Caption: aliaabhatt/Insta

आलिया ने इस लुक के साथ मैचिंग ग्लव्स और यूनिक ईयररिंग्स पहने हैं। साथ ही उन्होंने मिडल पार्टिंग कर हॉफ ओपन हेयर रख अपने लुक को कम्पलीट किया है।

Caption: aliaabhatt/Insta

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आलिया भट्ट ने इस इवेंट की जो तस्वीरें शेयर की है उसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Caption: aliaabhatt/Insta

आलिया भट्ट की ये फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है और फैंस भी इन तस्वीरों को देख दीवाने हो रहे हैं।

Caption: aliaabhatt/Insta

आलिया का मेट गाला में ये अपीयरेंस उनके हॉलीवुड डेब्यू ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से पहले हुआ है।

Caption: aliaabhatt/Insta

‘हार्ट ऑफ स्टोन’ टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल’ जैसी सीरीज होगी, जिसे टॉम हार्पर द्वारा डायरेक्ट किया गया है।

Caption: aliaabhatt/Insta

मां बनने के बाद आलिया भट्ट पहली बार किसी पब्लिक इवेंट में शिरकत कर रही हैं।

Caption: aliaabhatt/Insta

मां बनने के बाद आलिया भट्ट पहली बार किसी पब्लिक इवेंट में शिरकत कर रही हैं।

Caption: aliaabhatt/Insta

उनकी फिटनेस और चेहरे का उनका निखार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

Caption: aliaabhatt/Insta