आलिया भट्ट ने रेखा को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट

27 June 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

रेखा की फिल्म उमराव जान की स्पेशल स्क्रीनिंग में आलिया भट्ट ने शिरकत की।

फिल्म स्क्रीनिंग

All Source:Instagram

इस मौके पर आलिया भट्ट ने खूबसूरत पिंक कलर की साड़ी पहनी थी।

पिंक साड़ी में आलिया

पिंक साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने सिल्वर इयररिंग्स और छोटा सा पर्स कैरी किया था।

खूबसूरत लुक

आलिया के इस सिंपल और खूबसूरत लुक की चर्चा हर तरफ हो रही है।

वायरल लुक

आलिया ने रेखा की 1981 में आई फिल्म सिलसिला का लुक रिक्रिएट किया था।

सिलसिला लुक रिक्रिएशन

आलिया का ये पिंक साड़ी लुक रेखा के सिलसिला के लुक की याद दिला रहा है।

रेखा जैसा अंदाज

आलिया ने रेखा के साथ स्क्रीनिंग की स्पेशल तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की।

आलिया और रेखा

बता दें कि उमराव जान फिल्म को 27 जून को दोबारा रिलीज किया गया है।

उमराव जान