By: Sonali Jha
NavBharat Live Desk
आलिया भट्ट ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस महाराष्ट्रियन लुक में दिखाई दे रही हैं।
Image Source:Instagram
आलिया भट्ट ने वेव समिट में शामिल होने के लिए नववारी साड़ी को कैरी किया है, जो कि पूरी तरह से महाराष्ट्र डे से इंस्पायर है।
Image Source: ::Instagram
आलिया भट्ट ने नववारी साड़ी के साथ पेस्टल पिंक कलर की ब्लाउज पेयर की है। ब्लाउज का प्लजिंग नेकलाइन खास है।
Image Source: ::Instagram
आलिया भट्ट की पीच कलर की साड़ी को सुर्ख गुलाबी जरी बॉर्डर और फ्लोरल हैंड वोवन मोटिफ्स से खास बनाया गया है।
Image Source: ::Instagram
आलिया भट्ट ने स्लीक सेंटर पार्टेड हेयर के साथ गोल्डन ग्लोई मेकअप और ग्लॉसी लिप्स खूबसूरत में चार चांद लगा रही हैं।
Image Source: ::Instagram
आलिया ने कैप्शन में लिखा कि सिनेमा से लेकर गेमिंग तक, क्राफ्ट से तकनीक तक हमारी कहानियां, हमारी प्रतिभा, हमारा विजन, नेतृत्व करने के लिए तैयार।
Image Source: ::Instagram
आलिया भट्ट की फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सो प्रीटी।
Image Source: ::Instagram
दूसरे यूजर ने लिखा कि ड्रेपिंग, महाराष्ट्रीयन स्पर्श, बिंदी और ग्लैमर। सुंदर। एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्वीन ऑफ यूनिवर्स।
Image Source: ::Instagram