Waves Summit 2025 में महाराष्ट्रियन लुक में दिखीं Alia Bhatt

1St May 2025

By: Sonali Jha

NavBharat Live Desk

आलिया भट्ट ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस महाराष्ट्रियन लुक में दिखाई दे रही हैं। 

महाराष्ट्रियन लुक

Image Source:Instagram

आलिया भट्ट ने वेव समिट में शामिल होने के लिए नववारी साड़ी को कैरी किया है, जो कि पूरी तरह से महाराष्ट्र डे से इंस्पायर है।

नववारी साड़ी

Image Source: ::Instagram

आलिया भट्ट ने नववारी साड़ी के साथ पेस्टल पिंक कलर की ब्लाउज पेयर की है। ब्लाउज का प्लजिंग नेकलाइन खास है।

पिंक कलर की ब्लाउज

Image Source: ::Instagram

आलिया भट्ट की पीच कलर की साड़ी को सुर्ख गुलाबी जरी बॉर्डर और फ्लोरल हैंड वोवन मोटिफ्स से खास बनाया गया है।

पीच कलर की साड़ी

Image Source: ::Instagram

आलिया भट्ट ने स्लीक सेंटर पार्टेड हेयर के साथ गोल्डन ग्लोई मेकअप और ग्लॉसी लिप्स खूबसूरत में चार चांद लगा रही हैं।

ग्लोई मेकअप

Image Source: ::Instagram

आलिया ने कैप्शन में लिखा कि सिनेमा से लेकर गेमिंग तक, क्राफ्ट से तकनीक तक हमारी कहानियां, हमारी प्रतिभा, हमारा विजन, नेतृत्व करने के लिए तैयार।

कैप्शन में लिखा

Image Source: ::Instagram

आलिया भट्ट की फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सो प्रीटी।

फैंस का कमेंट

Image Source: ::Instagram

दूसरे यूजर ने लिखा कि ड्रेपिंग, महाराष्ट्रीयन स्पर्श, बिंदी और ग्लैमर। सुंदर। एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्वीन ऑफ यूनिवर्स।

बिंदी और ग्लैमर

Image Source: ::Instagram