By - Simran Singh
Image Source: Freepik
बहुत से मुगल बादशाह इन तवायफों के दीवाने हुआ करते थे।
इन तवायफों में बेहद खूबसूरत तवायफ थीं रानी रूपमती।
रानी रूपमती मांडू की कवयित्री रानी और मालवा के सुल्तान बाज बहादुर की पत्नी थीं।
अकबर को इस तवायफ से इस कदर प्यार हुआ उन्होंने रूपमती को पाने के लिए हर हद पार कर दी थी।
अकबर इस तवायफ को हरम में रखना चाहते थे, लेकिन सुल्तान बाज बहादुर ने रूपमती से शादी कर ली थी।
अकबर ने आक्रोश में आकर सुल्तान बाज बहादुर की हत्या कर दी और रूपमती को बंदी बनाकर अपने पास रख लिया।