By: Sneha Maurya
NavBharat Live Desk
मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कई सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रही हैं।
Image Source: Instagram
इतने सालों में एक्ट्रेस ने कई शानदार लुक पेश किए हैं और कान्स होने पर उन्हें हमेशा याद किया जाता है।
Image Source: Instagram
साल 2017 में ऐश्वर्या ने माइकल सिन्को कॉउचर से एक शानदार आउटफिट पहना था।
Image Source: Instagram
2018 में भी ऐश्वर्या ने 20 फुट लंबी पगडंडी माइकल सिन्को गाउन पहनकर सबके होश उड़ाए दिए थे।
Image Source: Instagram
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी प्रेग्नेंस के बाद भी अपने ग्लो से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था।
Image Source: Instagram
साल 2022 में किनारे पर 3डी फूलों के साथ एक शानदार डोल्से और गब्बाना ब्लैक बॉल गाउन में एंट्री मारी थी।
Image Source: Instagram
इसमें इंडियन डिजाइनर गौरव गुप्ता के गुलाबी पंखुड़ी वाले 3डी गाउन में बेहद खूबसूरत लगी थीं।
Image Source: Instagram
कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर उन्होंने ग्रीन और पेस्टल पिंक शिमरी ड्रेस में अपना हुस्न का जलवा बिखेरा था।
Image Source: Instagram