By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
'ओ ओ जाने जाना' गाना सलमान खान के म्यूजिक आइकॉन बनने का पहला कदम था।
'ओ ओ जाने जाना' के मजेदार बीट्स और सलमान के शानदार डांस ने इसे सबका फेवरेट पार्टी सॉन्ग बना दिया है।
सलमान खान और करिश्मा कपूर का गाना 'चुनरी चुनरी' एक प्यारी और मजेदार धुन है।
रंगीन सेट और चुनरी चुनरी का हिट हुक इसे तुरंत दिलों में बसाने वाला बना देता है।
'जीने के है चार दिन' गाना मस्ती और ऊर्जा से भरपूर है, जिसमें सलमान के मस्त अंदाज और उनके स्वैग वाले डांस मूव्स हैं।
जीने के है चार दिन गाने ने क्लबों और पार्टियों में अपनी धूम मचाई और युवाओं के बीच पॉपुलर हो गया।
'दीदी तेरा देवर' गाने में सलमान और माधुरी की जोड़ी दर्शकों को बहुत भायी है।
सलमान खान की प्यारी और शरारती अदाओं ने 'दीदी तेरा देवर' गाने को शादी और पार्टी में सबसे पसंदीदा गाना बना दिया।