By - Shiwani Mishra
Image Source: Instagram
'भाभी 2' का रोल कर नेशनल क्रश बन चुकी एक्ट्रेस से जुड़ी अब एक खबर सामने आ रही है।
तृप्ति ने दो मंजिला बंगला 14 करोड़ रुपए में खरीदा है।
तृप्ति डिमरी का नया बंगला 2226 स्क्वायर फुट के लैंड एरिया में फैला हुआ है।
तृप्ति ने ये डील 3 जून, 2024 को फाइनल की थी।
एक्ट्रेस ने 2017 में पोस्टर बॉयज से एक्टिंग में डेब्यू किया था।
तृप्ति डिमरी को फिल्म बुलबुल से पहचान मिली, लेकिन एनिमल ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।
तृप्ति डिमरी की 4 फिल्में आने वाली है भूल भुलैया 3, बैड न्यूज़, और धड़क 2