बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं।  

Photo - Instagram

Photo - Instagram

खबरें है कि आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट भी किया गया है।

Photo - Instagram

हाल ही में आदित्य और अनन्या को गोवा वेकेशन से लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था।

Photo - Instagram

गोवा से पहले दोनों को विदेश में भी एक साथ देखा गया था। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं।

Photo - Instagram

हाल ही में एक न्यूज संस्थान को दिए एक इंटरव्यू में जब आदित्य से पूछा गया कि वो शादी कब करेंगे जबकी उनका नाम अनन्या के साथ जोड़ा जा रहा है।

Photo - Instagram

जिसका जवाब देते हुए आदित्य ने कहा कि शादी के टॉपिक पर डिस्कशन होना अच्छा है। होने दो मुझे अच्छा लगता है।

Photo - Instagram

आदित्य ने आगे कहा, “चीजें नेचुरली आगे बढ़ेंगी और वही ठीक होगा। मुझे शादी की टेंशन नहीं है। मैं रात में आराम से सोता हूं। शादी जब होनी होगी हो जाएगी।"  

Photo - Instagram

बीते साल कृति सेनन की दिवाली पार्टी में आदित्य और अनन्या को साथ में देखा गया था तब से दोनों के अफेयर की खबरें चल रही हैं।