Aditi Sharma की 4 महीने में ही टूटी शादी, दोस्तों संग दुबई में कर रही हैं एंजॉय

22nd April 2025

By:  Sneha Maurya

NavBharat Live Desk

टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं।

अदिति शर्मा 

Image Source: Instagram

लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में काफी बवाल मचा हुआ है और उनकी 4 महीने में ही शादी टूट चुकी है।  

4 महीने में टूटी शादी 

Image Source: Instagram

हालांकि, इस गम को भुलाने के लिए वो अपनी गर्ल गैंग के साथ घूमने के लिए दुबई चली गई हैं, जहां से कई फोटोज भी सामने आए हैं।

 दुबई में हैं एक्ट्रेस 

Image Source: Instagram

अदिति शर्मा ने अभिनीत कौशिक से शादी की थी और उन्होंने अपनी शादी को बेहद सीक्रेट रखी थी।

अभिनीत संग रचाई थी शादी 

Image Source: Instagram

लेकिन उनकी शादी के बारे में फैंस को भी तब हवा लगी जब दोनों के तलाक होने की खबरें सामने आईं।

तलाक की खबरें

Image Source: Instagram

अभिनीत ने अदिति पर धोखा देने का आरोप लगाया है और उन्होंने कहा कि अदिति को-स्टार सामर्थ्य के साथ रंगे हाथ पकड़ा था।

पति ने लगाया आरोप

Image Source: Instagram

लेकिन अदिति ने इस आरोप को गलत ठहराया है और सामर्थ्य ने भी अदिति को डेट करने से इनकार किया था।

एक्ट्रेस ने आरोप को बताया झूठा

Image Source: Instagram

बता दें, अदिति ने कलीरें, ये जादू है जिन का, रब से है दुआ जैसे टीवी शोज से अपनी पहचान बनाई हैं।

अदिति का करियर

Image Source: Instagram