कांस फिल्म फेस्टिवल में ब्लैक लेदर ड्रेस में कयामत दिखीं श्रुति हासन

इस दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल की चर्चा जोरों पर है। बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने अपने फैशन से लोगों का दिल जीता है। अब इस कड़ी में साउथ सेंसेशन श्रुति हासन ने भी हिस्सा लिया है।

Caption: shrutzhaasan/Insta

श्रुति कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में ब्लैक ब्यूटी बनी नजर आईं। 

Caption: shrutzhaasan/Insta

एक्ट्रेस की सामने आई इन तस्वीरों में वो ब्लैक लेदर ड्रेस में कहर ढाती दिखीं।

Caption: shrutzhaasan/Insta

श्रुति हासन ने अपनी बोल्ड ब्लैक लेदर ड्रेस के साथ बड़ा-सा जूड़ा कैरी किया है, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आई हैं।

Caption: shrutzhaasan/Insta

इस तस्वीर में एक्ट्रेस हाथ में छाता लिए जानलेवा पोज दिए हैं।

Caption: shrutzhaasan/Insta

इस तस्वीर में श्रुति हासन की सिल्वर रिंग्स के साथ झुकी निगाहें, किसी कयामत से कम नहीं लग रही। 

Caption: shrutzhaasan/Insta

इस दौरान श्रुति की मोनोक्रोम तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।

Caption: shrutzhaasan/Insta

इसके अलावा श्रुति ने ब्लैक ट्रांसपेरेंट इस ड्रेस में सभी हसीनाओं को टक्कर देती नजर आ रही हैं।

Caption: shrutzhaasan/Insta

श्रुति हासन के इस ब्लैक ड्रेस लुक्स में वो बैटवुमन बनकर सामने आई थीं, उनके चमगादड़ लुक पर सभी फिदा हो गए थे।

Caption: shrutzhaasan/Insta

जालीदार ड्रेस में एक्ट्रेस अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेर रही हैं।

Caption: shrutzhaasan/Insta

नीचे और ऊपर दोनों तरफ से आरपार दिख रही इस ड्रेस में श्रुति हासन ने जमकर पोज दिए।

Caption: shrutzhaasan/Insta

श्रुति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Caption: shrutzhaasan/Insta