By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
मनोरंजन जगत में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो अक्सर विवादों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हम बात कर रहे हैं पायल रोहतगी की जो काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में रहीं।
अपनी बोल्डनेस से लोगों के होश उड़ाने वाली एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आज एक्ट्रेस का बर्थडे है तो इस खास दिन पर हम उनकी लाइफ के कुछ ऐसे पलों के बारे में बताने जा रहे हैं।
पायल रोहतगी को असली फेमस बिग बॉस सीजन 2 से मिली। हालांकि इसमें उन्हें जीत तो नहीं मिली लेकिन नेगेटिव फेस की पहचान जरूर मिल गई।
एक्ट्रेस जब कंगना रनौत के शो लॉकअप का हिस्सा बनीं तो उसमें उन्होंने बताया कि बिग बॉस का हिस्सा बनना कहीं न कहीं उनकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती थी।
उन्होंने बताया कि लव ट्राएंगल को दिखाए जाने की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ खराब हो गई। पायल ने बताया कि जब वो शो से बाहर आईं तो उस समय वो डिप्रेशन का शिकार थीं।
उनकी हालत बहुत खराब थी और इस वजह से उन्हें शराब की लत लग गई। वो शराब के नशे में ही डूबी रहती थीं। इससे उनके करियर पर भी काफी बुरा असर पड़ा।
इस सब की वजह से एक समय तो ऐसा आ गया था कि पायल के मन में सुसाइड करने के ख्याल आने लगे थे।
बुरे समय में अगर किसी ने पायल का साथ दिया तो वो थे संग्राम। एक्ट्रेस ने एक बार खुद इस बात का खुलासा किया कि वो संग्राम ने हर मुश्किल वक्त में उसका साथ दिया।