हॉलीवुड एक्ट्रेस गिगी हदीद अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी लाइमलाइट में रहती हैं। 

Photo - Instagram

Photo - Instagram

एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान गिगी हदीद के बैग से गांजा मिला था।

Photo - Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 जुलाई को कस्टम ऑफिसर ने एक्ट्रेस के बैग में ड्रग्स पाए जाने के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया था।

Photo - Instagram

खबरों की मानें तो गिगी हदीद के बैग से ड्रग्स मिलने के अलावा ड्रग्स इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तन भी मिले थे।

Photo - Instagram

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस की फ्रेंड लिआह निकोल मैक्कार्थी पर भी मारिजुआना रखने का आरोप लगा था।

Photo - Instagram

गिगी हदीद 12 जुलाई को समरी कोर्ट में पेश हुईं, जहां उन पर 1,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

Photo - Instagram

गिगी हदीद को जुर्माना भरने के बाद जमानत मिल गई।

Photo - Instagram

गिगी हदीद कथित तौर पर इन दिनों हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को डेट कर रही हैं।