अलविदा कह चुके हैं ये सितारे, दाव पर लगाया करियर

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

परिवार के लिए एक्टिंग को 

टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक कई ऐसे कलाकार मौजूद हैं जो अपने परिवार के लिए करियर की कुरबानी देने में पीछे नहीं रहे हैं। 

करियर को छोड़ा

'ये है मुहब्बतें' की एक्ट्रेस मिहिका वर्मा ने शादी का ऐलान करके अपने फैंस को भी हैरान कर दिया था। तब से वो एक्टिंग से दूर हैं। 

मिहिका वर्मा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लोकप्रिय हुईं टीवी अभिनेत्री सोनाली वर्मा को भी अपने फैमिली के लिए करियर को छोड़ने के लिए जाना जाता है।

सोनाली वर्मा

टीवी के सबसे फेमस सीरियल 'रब से सोना इश्क' की एक्ट्रेस एक्ता कौल ने भी करियर को छोड़ फैमिली के साथ वक्त बिताने का फैसला किया है।

एक्ता कौल

'ये है मुहब्बतें' सीरियल के एक्टर संग्रााम सिंह ने फैमिली के लिए एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया।

संग्राम सिंह

फेमस टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' की एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हाल ही में करियर को ब्रेक देते हुए परिवारिक जीवन जीना शुरू किया है।

चाहत खन्ना

मराठी धारावाहिक 'चाचा चौधी' और फेमस सीरियल 'साथी साथ निभाना' से फेमस हुई एक्ट्रेस  रुचा हसब्निस ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है।

रुचा हसब्निस

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल में अहम भूमिका में नजर आईं दिशा बेटी को जन्म देने के बाद टीवी की दुनिया में नजर नहीं आईं हैं।

दिशा वकानी