एक्टर शाहरुख खान की पत्नी, गौरी खान ने मुंबई में किया अपना  कॉफी टेबल बुक लॉन्च 

'माय लाइफ इन डिजाइन' शीर्षक वाली इस किताब में एक डिजाइनर के रूप में गौरी का सफर बताया है 

बुक लॉन्च के खास मौके पर पब्लिशर के साथ शाहरुख और गौरी मौजूद रहे 

इस किताब में उनके पूरे परिवार की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी हैं

 साथ ही इस किताब में उनके घर 'मन्नत' की कुछ विशेष तस्वीरें भी शामिल है

गौरी खान ने मुंबई के ताज होटल में इस किताब को लॉन्च किया 

शाहरुख खान ने  कहा, "यह किताब उन सभी लोगों के लिए है जो जीवन के रचनात्मक होने के सपने को खो देते हैं