By - Anil Omprakash
Image Source: Instagram
अभिषेक बच्चन बड़े पर्दे पर कम जरूर दिखते हैं लेकिन हर महीने वो एक फिक्स्ड मोटी रकम पाते हैं।
उन्हें देश के टॉप बैंक से हर महीने करीब 18 लाख रुपये बैठे-बिठाए मिलते हैं।
भारत का सबसे बड़ा बैंक अभिषेक बच्चन को हर महीने 18 लाख रुपये का भुगतान करता है।
अभिषेक बच्चन ने अपने जुहू के बंगले अम्मू और वत्स को किराए पर दिया है।
अभिषेक के बंगले का ग्राउंड फ्लोर एसबीआई बैंक को किराए पर दिया गया है।
एसबीआई बैंक किराए के तौर पर अभिषेक बच्चन को 18 लाख रुपए महीना भुगतान करती है।
अभिषेक बच्चन और बैंक के बीच 15 साल के लिए यह करार हुआ है।
5 साल बाद इसी जगह का किराया 23 लाख के करीब पहुंच जाएगा।
10 साल के बाद अभिषेक को इसी जगह का साढे़ 29 लाख रुपए किराया मिलने लगेगा।