By - Anil Omprakash

Image Source: Instagram

अभिषेक बच्चन को बैंक से मिलता है हर महीने 18 लाख रुपया

अभिषेक बच्चन बड़े पर्दे पर कम जरूर दिखते हैं लेकिन हर महीने वो एक फिक्स्ड मोटी रकम पाते हैं।

हर महीने मोटी रकम

उन्हें देश के टॉप बैंक से हर महीने करीब 18 लाख रुपये बैठे-बिठाए मिलते हैं।

18 लाख हर महीने

भारत का सबसे बड़ा बैंक अभिषेक बच्चन को हर महीने 18 लाख रुपये का भुगतान करता है।

बैंक देता है पैसा

अभिषेक बच्चन ने अपने जुहू के बंगले अम्मू और वत्स को किराए पर दिया है।

बंगले से कमाई

अभिषेक के बंगले का ग्राउंड फ्लोर एसबीआई बैंक को किराए पर दिया गया है।

किराए पर ग्राउंड फ्लोर

एसबीआई बैंक किराए के तौर पर अभिषेक बच्चन को 18 लाख रुपए महीना भुगतान करती है।

18 लाख किराया

अभिषेक बच्चन और बैंक के बीच 15 साल के लिए यह करार हुआ है।

15 साल करार

5 साल बाद इसी जगह का किराया 23 लाख के करीब पहुंच जाएगा।

बढ़ता रहेगा किराया

10 साल के बाद अभिषेक को इसी जगह का साढे़ 29 लाख रुपए किराया मिलने लगेगा।

इतना हो जाएगा किराया

क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में गॉर्जियस लगीं जैकलीन फर्नांडिस