Aaj Ka Rashifal 31 मार्च 2024, जानें आज का राशिफल
भूमि से संबंधित कार्य बनेंगे, मनोबल बढ़ेगा, पारिवारिक जीवन आनन्दमय रहेगा, निकटस्थ अधिकारी का उल्लेखनीय सहयोग रहेगा।
भौतिक सुख की उपलब्धि होगी, मातृपक्ष की ओर से प्रसन्नता होगी, अज्ञात भय रहेगा, अपरिचित व्यक्ति से मित्रता में सावधानी रखें।
यात्रा को टालने का प्रयास करें, घर में किसी से व्यर्थ विवाद होगा, शिक्षा के प्रति लगन और रूचि रहेगी, संतान के कार्यों में खर्च होगा।
दुख दुर्घटना का भय है, जोखिम जमानत के कार्यों में न पड़ें, माता-पिता के सहयोग से आवश्यक जिम्मेदारी पूरी होगी, मन में खुशी रहेगी।
व्यापार में जोखिम उठायेंगे, तो सफलता मिलेगी, आकस्मिक धन प्राप्त होगा, पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी। खर्च ज्यादा होगा।
छोटे भाई बहनों रिश्तेदारों से संबंध बढ़ेंगे, पारिवारिक खुशी मिलेगी, मित्रता उपयोगी रहेगी, नवीन योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।
पारिवारिक कलह से मन दुखी होगा, शारीरिक कष्ट हो सकता है, पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी, शुभ समाचार प्राप्त होने का योग है।
राजकीय परेशानी रहेगी, नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी, भौतिक सुख में वृद्धि होगी, नये अनुबंध पर विचार विमर्श होगा।
मातृपक्ष की चिन्ता संभाव्य है, सिर नेत्र की पीड़ा हो सकती है, कार्यों में मनोवांछित सफलता मिलेगी, नियमितता का ध्यान रखकर कार्य करें।
सोचे कार्य पूर्ण होने से खुशी होगी, नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा, अतिथि आगमन का योग है, सत्संग की प्राप्ति का योग है।
पारिवारिक विरोध का सामना करना पड़ सकता है, आत्मविश्वास में कमी आयेगी, धार्मिक कार्यों में यश प्राप्त होगा, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मित्र सहयोग से धन लाभ का अवसर है, पारिवारिक जवाबदारी रहेगी, बने बनाये कार्य में व्यवधान होगा, मांगलिक कार्य पर विचार होगा।