Aaj Ka Rashifal 29 जनवरी 2024, जानें आज का राशिफल

वाणी के असंयम से परिचितों को नाराज कर देंगे, आध्यात्मिक अभिरूचि में वृद्धि होगी, धार्मिक सत्संग बना रहेगा, रूके कार्यो के बनने का योग है।

लिये गये फैसले को बदलने की स्थिति बनेगी, कारोबारी यात्रा होगी, खानपान की अनियमितता रहेगी, शारीरिक श्रम अधिक करना होगा।

भूमि के क्रय विक्रय से लाभ मिलेगा, ले-देकर काम कराने की योजना सफल होगी, व्यापार व्यवसाय में सफलता मिलेगी। 

वैचारिक गतिरोध दूर होगा, कारोबारी यात्रा सुखद रहेगी,उत्सव समारोह में सम्मिलित होंगे, भूमि भवन मकान, आदि का काम बनेगा।

लोग दबाव बनाने का प्रयास करेंगे, विवादास्पद मामले सुलझेंगे, धन व्यय की अधिकता रहेगी, परिश्रम एवं भागदौड़ करना होगी। 

कारोबारी विस्तार की योजना सफल होगी, मनोबल बना रहेगा, साहसिक प्रयत्नों से शत्रुओं का शमन होगा, धार्मिक कार्यों की पूर्ति होगी।

जिद में लिये निर्णय जी का जंजाल बनेंगे, सलाह लेकर काम करना लाभकारी रहेगा, परिश्रम से लाभ होगा, नया अवसर प्राप्त होगा।

बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी, कानूनी मामले सुलझेंगे, आर्थिक कार्यों में सफलता मिलेगी, जोखिम के कार्यों से बचने का प्रयास करें।

अधिकारियों से मेलजोल में सफलता मिलेगी, भूमि का काम बनेगा, शारीरिक सुख एवं मानसिक प्रसन्नता रहेगी, काम के प्रति उत्साह रहेगा।

समय के साथ तौर तरीकों में बदलाव का मन बनेगा, धीमी गति से चल रही योजना में तेजी आयेगी, आय से अधिक व्यय होगा। 

रोक-टोक से वाद विवाद की स्थिति निर्मित होगी, धैर्य रखकर कार्य करना अच्छा है, आकस्मिक धन लाभ होगा, गुप्त शत्रुओं से हानि संभव।

अध्ययन में अच्छी सफलता मिलेगी, व्यापारिक साझेदारी लाभकारी रहेगी, नौकरी में अनुकूलता रहेगी, अधिकारी वर्ग सहयोग करेंगे।