Aaj Ka Rashifal 26 मई 2024, जानें आज का राशिफल
आशा से अधिक खर्च होगा, नियमितता का ध्यान रखें, किसी से व्यर्थ का वाद विवाद न करें, श्रम अधिक होगा, संयम रखें।
राजकीय क्षेत्र में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी, मांगलिक कार्यों में खर्च होगा, नवीन योजनाओं की शुरूआत होगी, सुख सुविधायें रहेंगी।
नौकरी संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी, समय के स्वरूप को देखकर कार्य करें, पुरुषार्थ बना रहेगा, कामकाज बनने का योग है।
प्रयास करने पर सफलता मिलेगी, राजकीय कार्य बनेंगे, दूर दराज की यात्रा संभाव्य है, अनावश्यक व्यय को टालें, लाभ होगा।
नए मित्र बनेंगे, स्त्री की सलाह उपयोगी रहेगी, मानसिक स्थिरता रहेगी, जमीन जायदाद, प्रापर्टी में सफलता मिलेगी, मन हल्का होगा।
बड़ा काम सफल होने से खुशी होगी, रचनात्मक कार्यों में रूचि बढ़ेगी, पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण होगा, अतिथि सत्कार होगा।
प्रभावशाली लोगों के संपर्क का लाभ मिलेगा, व्यापार बढ़ेगा, कार्य में व्यस्तता रहेगी, जीवनसाथी का सहयोग मिलने से ख़ुशी होगी।
घाटे के सौदे में अच्छा लाभ मिलेगा, उच्च अध्ययन पर विचार होगा, परिश्रम अधिक होगा, मान सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।
कोर्ट कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी, पुराना कार्य करने से प्रसन्नता होगी, विवाद को टालना हितकर रहेगा, सोच कर काम करें।
भावनाओं पर काबू रखें, लोग मजाक उड़ायेंगे, पारिवारिक मामलों में सबकी सलाह लाभदायी रहेगी, लंबित कार्य मे सफलता मिलेगी।
सकारात्मक सोच से मामले सुलझेंगे, मित्रों का सहयोग रहेगा, भावुकता पर नियंत्रण रखें, नवीन योजनाओं का विस्तार हो सकता है।
निजी कार्यों को टालने से समस्या बढ़ सकती है, निजी संबंधों में चल रहा टकराव दर होगा, कुछ जरूरी काम बनेंगे, लाभ प्राप्त होगा।