Aaj Ka Rashifal 22 मार्च 2024, जानें आज का राशिफल
वैवाहिक चर्चा में सफलता मिलेगी, लोग ईर्ष्या करेंगे, परीक्षा प्रतियोगिता में परिश्रम अधिक करना होगा, उत्तम परिणाम प्राप्त होगा।
जोड़तोड़ के चक्कर में नुकसान होगा, न्यायालयीन कार्योंं में सफलता मिलेगी, आशा से अधिक परिश्रम करने पर लाभ होगा।
काम की तलाश में भटकना पड़ेगा, अपने काम को लेकर ज्यादा गंभीर होंगे, सरकारी विभाग में रूके कार्योंं के बनने का योग है।
बढ़ते खर्च को पूरा करने में कठिनाई आयेगी, कर्ज लेना पड़ सकता है, कामकाज में अरूचि रहेगी, सोचे हुए कार्यों में बाधा आयेगी।
बिना सोचे नए काम में हाथ न डालें, लोग विरोध करेंगे, भाग्यवर्धक शुभ समाचार प्राप्त होगा, धार्मिक कार्य के प्रति रूचि रहेगी।
संपर्कों से रुका काम सफल होगा, राजकीय प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी।
जिद्दी रवैया तरक्की में बाधक होगा, आपके कार्य की पहचान बनेगी, सामाजिक संबंधों में विस्तार होगा, नए संबंध महत्वपूर्ण रहेंगे।
आप अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करें, खर्च की अधिकता रहेगी, लाभ के नये मार्ग खुलेंगे, सुख संतोष बना रहेगा।
अधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे, नियमित दिनचर्या रहेगी, मांगलिक कार्योंं में खर्च की अधिकता रहेगी, श्रम साध्य कार्य बनेगा।
बच्चों की समस्या हल होने से राहत मिलेगी, घरेलू काम में दौड़धूप करना पड़ेगा, पारिवारिक वातावरण सुखद एवं उत्साहवर्धक रहेगा।
दूसरों के दबाव में लिए फैसले बदल देंगे, मित्र वर्ग उत्साहवर्धक सहयोग करेगा, प्रापर्टी के कार्यों में सफलता मिलेगी, संयम रखें।
व्यापार में लाभ होगा, मन की बात साझा करने से तनाव कम होगा, किये गए प्रयासों में लाभ होगा, नए उपक्रमों का विकास होगा।