Aaj Ka Rashifal 21 अप्रैल 2024, जानें आज का राशिफल
मांगलिक कार्यों का योग है, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, वाहनादि का सुख मिलेगा, दूर गए मित्र के संबंध में शुभ समाचार प्राप्त होगा।
अनचाही यात्रा संभाव्य है, शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, नियोजित कार्यों में सावधानी रखकर कार्य करना हितकर रहेगा, संयम रखें।
शुभ समाचार मिलने का योग है, अधिकारियों का सहयोग रहेगा, पारिवारिक जीवन आनन्ददायक रहेगा, मांगलिक कार्य बनने का योग है।
यात्रा सुखद रहेगी, बड़े खर्चों से बचने का प्रयास करें, असावधानी से नुकसान हो सकता है, वाणी पर संयम रखकर कार्य करना हितकर रहेगा।
पड़ोसी से विवाद हो सकता है, भौतिक सुख साधनों में वृद्धि होगी, ईश्वर के प्रति आस्था रहेगी, धन लाभ का योग है, मित्र मिलन का योग है।
भावुकता में लिया गया निर्णय कष्टकारी होगा, रचनात्मक कार्यों की प्रगति होगी, किसी व्यक्ति से आपका विवाद होगा, संयम रखें।
व्यापार व्यवसाय में व्यस्तता रहेगी, किसी अनजान भय और चिन्ता से मन व्यथित रहेगा, किसी अधिकारी से सहयोग प्राप्त हो सकता है।
यात्रा प्रवास में सावधानी रखें, यश प्राप्त होने को योग है, निजी पुरूषार्थ की प्राप्ति होगी, मान सम्मान प्राप्त होगा।
जोखिम के कार्यों से बचने का प्रयास करें, पारिवारिक मामलों में विवाद से बचें, प्रयास सफल होगा, आर्थिक योजना बनेगी, संयम रखें।
धन की प्राप्ति होगी, यश. कीर्ति एवं पारिवारिक सुख रहेगा, व्यर्थ के विवाद से बचें, प्रसन्नता बनी रहेगी, यात्रा का योग है।
अचानक धन लाभ का योग है, दूर की यात्रा हो सकती है, प्रियजनों से भेंटवार्ता होगी, पारिवारिक दायित्व पूर्ण पूर्ण होने से प्रसन्नता रहेगा।
दूसरों के द्वारा आपका कार्य बनेगा, संतान आदि के संबंध में चिन्ता रहेगी, कोर्ट कचहरी आदि के कार्यों में सावधानी रखकर कार्य करें।