Aaj Ka Rashifal 08 मार्च 2024, जानें आज का राशिफल
परिणय की चर्चाओं में सफलता मिल सकती है. बिगड़े कार्य को पूरा करने में परेशानी होगी. जोखिम के कार्यों में विशेष सावधानी रखें।
नजदीकी लोगों के कारण मन परेशान रहेगा. श्रम एवं प्रयास से महत्वपूर्ण काम बनेगा, सामाजिक शत्रुओं का पराभव होगा।
पारिवारिक आयोजन सुखद रहेगा, भाग्य से अच्छे अवसर आ सकते हैं. नवीन योजनाओं की रूपरेखा बनेगी, वास्ते सावधानी रखें।
परिचितों के कारण कार्य में मुश्किल आयेगी. दुविधा की स्थिति से बाहर निकलें लाभ होगा. शारीरिक सुख एवं मानसिक प्रसन्न्ता रहेगी।
अपनी की गई गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, सामाजिक जीवन में मान–सम्मान बढ़ेगा. सोचे कार्य बनने का योग है।
करिअर में उतार-चढ़ाव बना रहने से चिन्ता बढ़ेगी. जमीन जायदाद के कार्यों में लाभ होगा. धार्मिक यात्रा होगी।
बिखरे कार्यों को समेटने में परिवार की अच्छी मदद मिलेगी. किसी की जवाबदारी न लें, नौकरी पदोन्नति एवं स्थानांतरण की समस्या का समाधान होगा।
दुविधा की स्थिति में आगे बढ़ने में मुश्किल हो सकती है. कार्य विस्तार की रूपरेखा बनेगी. आध्यात्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में रूचि रहेगी।
अपने रिश्तों को थोड़ा वक्त दें. राह की उलझन दूर होगी. रक्त विकार उदर विकार से बचें. खानपान पर संयम रखें।
मानसिक तनाव के चलते अशांति बनी रहेगी. व्यापारिक सौदे लाभदायी हो सकते हैं. परिश्रम की अधिकता रहेगी।
न चाहते हुये भी समझौता करना पड़ सकता है. कानूनी मामलों में दूसरों की सलाह से आगे बढें. न्यायालयीन प्रयासों में सफलता मिलेगी।
दूसरों की सलाह से आगे बढ़ें, सफलता मिलेगी. शिक्षा संतान के कार्यों में सफलता मिलेगी. शत्रु वर्ग पर विजय प्राप्त होगी।