Aaj Ka Rashifal 05 फरवरी 2024, जानें आज का राशिफल
अचानक नई परेशानियां हैरान कर सकती हैं, विरोधियों से सतर्क रहें, धार्मिक यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है, नजदीकी सहयोग मिलेगा।
मन की मौज नुकसानदायक हो सकती है, पारिवारिक विवादों को टालें, स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें, रोजगार की प्राप्ति होगी।
सपने साकार करने का समय है, परिश्रम की कटौती न करें, अड़चने धीरे-धीरे सुलझेंगी, सुख संसाधन प्राप्त होगा, मित्र से भेंट होगी।
कार्य की दृष्टि से खुद को पहले से अधिक दुरूस्त महसूस करेंगे, परिश्रम अधिक करना होगा, नया खर्च सामने आ सकता है।
रूका हुआ धन मिलेगा, काम में नई चुनौतियों आएगी, सामाजिक कार्य में संलग्नता रहेगी, आर्थिक समस्या का समाधान होगा।
वैवाहिक चर्चाओं में सफलता मिलेगी, नौकरी में तरक्की होगी, महत्वपूर्ण काम बनेगा, माता पिता के सहयोग से समस्याएं हल होंगीं।
महत्वपूर्ण कार्य में देरी से लाभ मिलना मुश्किल है, मांगलिक कार्य बनेगा, सुख वैभव ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी, निजी पुरूषार्थ बना रहेगा।
युवाओं का ध्यान मौज मस्ती पर रहेगा, सेहत बिगडे़गी, संयम रखकर कार्य करें, व्यर्थ के विवाद से बचें, निजी कार्यों की रूपरेखा बनेगी।
पारिवारिक योजनाओं में हिस्सा लेंगे, लक्ष्य प्राप्ति के विशेष प्रयत्न आवश्यक है, व्यापार व्यवसाय में सावधानी रखें, व्यर्थ के विवाद से बचें।
धार्मिक कार्यों में आस्था बढे़गी, पिछले अनुभवों से सबक लेकर आगे बढ़े, सतर्कता से कार्य करें, कामकाज पूरा होगा।
कार्य को लेकर मन में दुविधा रहेगी, अधिकारी वर्ग खुश रहेगा, शिक्षा संतान के कार्य में सफलता मिलेगी, शुभ प्रसंग सामने आ सकता है।
वादा पूरा न करने का मलाल रहेगा, आय बढ़ेगी, लोकप्रियता में वृद्धि होगी, आवश्यक वस्तुओं की प्राप्ति होगी, यात्रा आनन्दमय रहेगी।