Aaj Ka Rashifal 05 अप्रैल 2024, जानें आज का राशिफल

कोर्ट कचहरी आदि से संबंधित कार्य बनने का योग है, स्वास्थ्य चिन्ता रह सकती है, धार्मिक आयोजनों में शामिल होने से खुशी होगी। 

पारिवारिक जीवन में सुख एवं आनन्द रहेगा, पद की प्राप्ति होगी, अधिकारियों से मेल तरक्की में सहायक होगा, साहसिक प्रयासों में यश मिलेगा। 

 नये संबंधों में लाभ होगा, स्वास्थ्य में सुधार होगा, प्रिय संदेश प्राप्त होगा, आजीविका के संबंधों में सफलता मिलेगी। 

कोर्ट कचहरी आदि के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी, अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा, यात्रा आदि में उठाईगीरों से सावधानी रखें। 

अचानक खर्च आ सकता है, पारिवारिक विवाद से पीड़ा होगी, दूर गए मित्र के संबंध में शुभ समाचार मिल सकता है, मान सम्मान बढ़ेगा। 

नवीन मित्रों का समागम होगा महत्वपूर्ण कार्यों पर विचार होगा, व्ययभार की अधिकता रह सकती है, मान सम्मान में वृद्धि होगी। 

राजनीतिक क्षेत्र में विस्तार होगा, नौकर चाकरों तथा सहयोगियों का सहयोग प्राप्त होगा, निजी दायित्वों की पूर्ति होगी, व्यर्थ के विवादों से बचें। 

अधिकार के क्षेत्र में वृद्धि होगी, नवीन योजनाओं में खर्च अधिक होगा, संतान आदि के कार्य में सफलता, कारोबारी यात्रा होगी। 

दूसरों पर अत्याधिक विश्वास करना नुकसानदायक रहेगा, धन प्राप्ति के मार्ग सामने आयेंगे, भावनात्मक संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। 

भाग्यवर्धक शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, आर्थिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी, यश मिलेगा। 

मित्रों एवं निकट संबंधियों का कार्य बनने का योग है, स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी, तीखी बातें करने से अपनों को नाराज कर लेंगे।

उदर एवं विकार, रक्त विकार आदि से पीड़ा हो सकती है, सोच विचार कर निर्णय लेना हितकर रहेगा, कानूनी मामलों में धैर्य से काम लें।