Aaj Ka Rashifal 04 मार्च 2024, जानें आज का राशिफल

अचानक नई परेशानियां हैरान करेगी, विरोधियों से सतर्क रहकर कार्य करें, धार्मिक यात्रा का प्रोग्राम बनेगा, नजदीकी सहयोग मिलेगा। 

मनमौजी सोच आपके लिये नुकसानदायक हो सकती है, पारिवारिक विवादों को टालें, स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें, रोजगार की प्राप्ति होगी। 

सपना साकार हो सकता है, परिश्रम में कटौती न करें, अड़चने धीरे धीरे सुलझेंगी, सुख संसाधन का संग्रह होगा, प्रिय व्यक्ति से भेंट होगी। 

कार्य की दृष्टि से खुद को पहिले से अधिक चुस्त दुरूस्त महसूस करेंगे, परिश्रम अधिक करना होगा, नया खर्च सामने आ सकता है। 

रूका हुआ धन मिलने के आसार हैं, कार्यक्षेत्र में नई चुनौतियों का सामना करना पडेगा, आर्थिक समस्या का समाधान होगा। 

शादी की चर्चा सफल होगी, नौकरी में तरक्की होगी, महत्वपूर्ण कामकाज बनेगा, माता-पिता के सहयोग से समस्याएं हल होंगी। 

कार्य शुरू करने में देरी से लाभ मिलना मुश्किल है, मांगलिक कार्य बनेगा, सुख वैभव ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी, निजी पुरूषार्थ बना रहेगा। 

युवाओं का ध्यान मौज मस्ती पर रहेगा, खानपान की गड़गड़ी से सेहत बिगड़ेगी, संयम रखकर कार्य करें, व्यर्थ के विवाद से बचें।  

पारिवारिक योजनाओं में हिस्सा लेंगे, लक्ष्य प्राप्ति के विशेष प्रयत्न आवश्यक है, व्यापार व्यवसाय में सावधानी रखें, व्यर्थ के विवाद से बचें। 

धार्मिक कार्यो में आस्था बढ़ेगी, पिछले अनुभवों से सबक लेकर वृषभे बढ़े,  सतर्कता से कार्य करें, कामकाज पूरा होगा। 

मन में दुविधा रहेगी, अधिकारी वर्ग खुश रहेगा, शिक्षा संतान के कार्य में सफलता मिलेगी, अनायास शुभ प्रसंग सामने आ सकता है। 

मित्रों से किया वादा पूरा न करने का मलाल रहेगा, आय में बढ़ोत्तरी के आसार हैं, लोकप्रियता में वृद्धि होगीं, आवश्यक वस्तुओं की प्राप्ति होगी।