Aaj Ka Rashifal 02 फरवरी 2024, जानें आज का राशिफल

योजनाओं में बदलाव से लाभ कमा सकते हैं, दुविधा से हटकर कार्य करें, पूंजी लगाने में सावधानी रखें, मांगलिक कार्य बनेंगा, संयम रखें। 

अनायास के फैसले से नुकसान होगा, स्वयं से कोई भूल होगी, वैभव विलासिता की वस्तुओं का संचय होग, सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा।

सुख के सामानों पर खर्च होगा, दौड़धूप में सफलता मिलेगी, आनन्द की अनुभूति होगी, कुछ कार्यों में परेशानी आ सकती है।

प्रापर्टी संबंधी विवादों के समाधान से राहत मिलेगी, कोर्ट के कार्यो में विलंब होगा, शांति में कमी होगी, कम लाभ में भी संतोष बना रहेगा।

आपका झुकाव परिवार की ओर कुछ ज्यादा ही रहेगा, कार्य स्थल की व्यवस्था बिगड़ सकती है, कार्य कुशलता से बडे़ बडे़ काम बनेंगे। 

मांगलिक कार्यों में खर्च की संभावना, व्यापार में सावधानी रखें, सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, जीवनसाथी के सहयोग से लाभ होगा।

तनाव के चलते सेहत बिगड सकती है, शुभ समाचारों के मिलने का योग है,  परिश्रम सार्थक होगा, नौकरी में अधिकारी नाराज़ होंगे। 

मेहनत को बेकार होते देख दुःख होगा, प्रियजनों से मनमुटाव संभव है, दूसरे की सलाह से लाभ होगा, कोई बड़ी सूचना मिलेगी।

भावनाओं में आप परिवार को विरोधी बना लेंगे, जोखिम के कार्यों में रूचि बढेगी, अपमान हो सकता है, निजी दायित्वों की पूर्ति होगी।

अपनी बात समझाने में नाकाम रहेंगे, संबंधों में दूरियां बढ़ सकती हैं, अनावश्यक कार्यों में खर्च होगा, श्रम की अधिकता रहेगी।

शारीरिक कष्ट एवं मानसिक परेशानी दूर होगी, आर्थिक लाभ का योग है, कामकाजी महिलाओं को कार्य अधिक करना होगा। 

कार्य का चिन्तन तनाव का कारण बन सकता है, व्यापारिक सौदेबाजी में सावधानी रखें, पारिवारिक कार्य में व्यस्तता रहेगी।