भारत का एक अनोखा गांव, जहां का हर कुत्ता है करोड़पति!
गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित पंचोट गांव में एक ट्रस्ट है, जिसका नाम है मढ़ नी पती कुतरिया ट्रस्ट।
Photo: Social Media
यह ट्रस्ट कुत्तों की देखभाल करता है, इस ट्रस्ट को कई साल पहले 21 बीघे जमीन दान में मिली थी।
Photo: Social Media
ट्रस्ट से जुड़े 15 लोगों पर इन कुत्तों के खान-पान की जिम्मेदारी है।
Photo: Social Media
साल 2015 में ट्रस्ट ने एक विशेष निर्माण के तहत 'रोटला घर' का निर्माण कराया। वहां पर दो महिलाएं 20-30 किग्रा आटे से रोजाना 80 रोटला का निर्माण करती हैं।
Photo: Social Media
स्वयंसेवक सुबह साढ़े सात बजे ठेले पर रखकर रोटला और फ्लैटब्रेड का वितरण शुरू कर देते हैं। इसमें लगभग एक घंटा लगता है।
Photo: Social Media
इतना ही नहीं, ट्रस्ट की ओर से स्थानीय कुत्तों के अलावा बाहरी कुत्तों को भी भोजन उपलब्ध कराया गया। इन्हें महीने में दो बार लड्डू खिलाए जाते हैं।
Photo: Social Media
पंचाट गांव और उसके आसपास लगभग 150 आवारा कुत्ते हैं और सभी को रोजाना खाना खिलाया जाता है।
Photo: Social Media
ट्रस्ट के जमीन की कीमत बाईपास पर होने की वजह से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए प्रति बीघा हो गई है। ऐसे में अगर हिसाब लगाएं तो हर कुत्ते को एक करोड़ रुपए दिया जा सकता है।
Photo: Social Media
इस जमीन से ट्रस्ट को कमाई भी होती है। ट्रस्ट हर साल फसल उगाने के लिए खेतों की नीलामी से लाखों की कमाई करता है, जिसका इस्तेमाल कुत्तों को खिलाने के लिए किया जाता है।
Photo: Social Media
70 साल पहले ये जमीन दान में मिली थी। उस समय किसी को नहीं पता था कि एक समय के बाद इसकी कीमत करोड़ों में पहुंच जाएगी।
Photo: Social Media
ट्रस्ट के मुताबिक करीब 70 साल पहले पूरी जमीन ट्रस्ट के अधीन आ गई थी, लेकिन जमीन के रिकॉर्ड में अब भी मूल मालिक का नाम है।
Photo: Social Media
चूंकि यहां के लोग दान में दी गई चीज वापस नहीं लेते हैं। इस वजह से ये जमीन आज भी ट्रस्ट के पास है और कुत्तों को करोड़पति बना रहा है।