किंग कोबरा

By - Simran Singh

Image Source: Freepik

माना जाता है कि किंग कोबरा का दिमाग इंसानों से ज्यादा तेज चलता है।

By - Simran Singh

Image Source: Freepik

किंग कोबरा को दुनिया में सबसे ज्यादा दिमाग वाला सांप माना जाता है।

सबसे ज्यादा दिमाग

किंग कोबरा हमेशा याद रखता है कि उस पर किसने हमला किया था।

तेज है याददाश्त

किंग कोबरा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेंग सकता है।

तेज है रफ्तार

यह अपने इलाके को पहचानता है और सामाजिक व्यवहार भी करता है।

इलाके की पहचान

ये सांप अपने सिर के आकार से बड़े शिकार को भी निगल सकता है।

शिकार

किंग कोबरा किसी भी तरह के ऊंचे-नीचे रास्तों पर तेजी से चल सकता है।

रास्तों पर चलना

दुनिया के इस देश में आज तक एक भी बच्चा नहीं हुआ पैदा