Emraan Hashmi की फिल्म ग्राउंड जीरो के पर्दे के पीछे की झलक आईं सामने

Written By: Sonali Jha

Source: Instagram

इमरान हाशमी और साईं ताम्हणकर की फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर बज लगातार बढ़ता जा रहा है।

ग्राउंड जीरो

एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर एक बिहाइंड द सीन्स पोस्ट शेयर की है, जिसमें फिल्म की टीम की मेहनत और जज़्बा साफ झलक रही है।

  बिहाइंड द सीन्स

इन तस्वीरों में सेट का माहौल, एक्टर्स की तैयारी और क्रू की एनर्जी सब नजर आ रही है। ग्राउंड जीरो को लेकर फैन्स की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

फैन्स की उम्मीदें

पोस्ट में लिखा है कि ग्राउंड जीरो के कलाकारों और क्रू के साथ पर्दे के पीछे की झलक। 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में। 

पोस्ट में लिखा 

फिल्म की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हुई है, जो इसकी दिलचस्प कहानी के कई अहम पलों के लिए एक दमदार बैकड्रॉप बनती है।

दिलचस्प कहानी 

इमरान हाशमी, साईं ताम्हणकर, फरहान अख्तर और डायरेक्टर तेजस प्रभा विजय देवस्कर के कैंडिड मोमेंट्स में कैमरे में कैद किया गया है।

कैंडिड मोमेंट्स 

फैंस पहले ही टीजर और ट्रेलर को लेकर जबरदस्त रिएक्शन दे चुके हैं, और अब ये बिहाइंड-द-सीन पोस्ट इस एक्साइटमेंट को और बढ़ा रही है। 

जबरदस्त रिएक्शन

कश्मीर की लोकेशंस और टीम की मेहनत देखकर साफ है कि ग्राउंड ज़ीरो एकदम देखने लायक फिल्म होने वाली है।

कश्मीर की लोकेशंस