खिलाड़ियों को अक्सर मैदान पर गंभीर चोटें लगती हैं।
हालांकि, कुछ ऐसे भी हादसे होते है, जिसमें खिलाड़ियों की जान चली जाती है।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
फिलिप ह्यूज: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
25 नवंबर 2014 को मैच के दौरान एक बाउंसर उनकी गर्दन पर लगीजिसके 2 दिन बाद हुआ निधन, 26 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
रमन लांबा: भारतीय क्रिकेटर
बांग्लादेश क्रिकेट लीग में फील्डिंग के दौरान सिर पर गेंद लगी आंतरिक रक्तस्राव होने के कारण 2 दिन तक कोमा में रहे23 फरवरी 1998 को 23 साल की उम्र में हुए निधन
अब्दुल अजीज: पाकिस्तानी क्रिकेटर
अब्दुल के दिल में क्रिकेट की गेंद लगी थी
17 साल की उम्र में हुआ निधन
डेरिन रैंडॉल: साउथ अफ्रीका क्रिकेटर
ईस्टर्न केप में एक मैच के दौरान तेज गेंद डेरिन के सिर पर लगी27 अक्टूबर 2013 को 33 साल में घटनास्थल पर ही हुई मौत
इयान फॉली: इंग्लिश क्रिकेटर
वर्किंगटन के खिलाफ मैच के दौरान आंख के नीचे लगी थीदुर्भाग्य से आंख की पुतली ऑपरेशन ठीक से नहीं हुआफिर दिल का दौरा पड़ने से इयान की मौत हुई
अंकित केसरी: भारतीय क्रिकेटर
एक मैच के दौरान साथी खिलाड़ी से टकराने से हुआ था हादसामुंह से खून निकलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गयाइलाज के दौरान 20 अप्रैल 2015 को हुई मौत
जुल्फिकार भट्टी: पाकिस्तानी क्रिकेटर
जुल्फिकार की मौत सीने में गेंद लगने से हुई जुल्फिकार का 22 वर्ष की आयु में निधन हो गया
जॉर्ज समर्स: इंग्लिश क्रिकेटर
बल्लेबाजी के दौरान जॉर्ड समर्स के सिर में चोट लगी थी
चोट का इलाज नहीं करने के कारण चार दिन बाद हुई मौत
19 जून 1870 में 25 साल की उम्र में ली आखरी सांस