By - Simran Singh
Image Source: Freepik
नींबू के रस में बेकिंग सोडा दांतों पर रगड़ने से पीले दांतों साफ होते है।
पीले दांतों को राख या कोयले की मदद से दांतों को रगड़ें।
पीले दांतों को बेकिंग सोडा और पानी से साफ किया जा सकता है।
पीले दांतों को हल्दी और सरसों के तेल से रगड़ें पर वो साफ होते है।
नारियल के तेल को रोजाना दांतों पर रगड़ने से वो सफेद होते है।
सरसों के तेल में लहसुन की कलियां डालकर पकाएं। इससे दांतों साफ किया जा सकता है।
दांतों का पीलापन कम करने के लिए स्ट्रॉबेरी प्यूरी में थोड़ा सा नमक मिलाकर उससे ब्रश करें।