By - Deepika Pal Image Source: Social Media

अप्रैल फूल डे पर 7 मशहूर प्रैंक, जो आज भी है हंसाते

1 अप्रैल पूरी दुनिया में मनाया जाने वाला एक प्रैंक डे है। आज के दिन ही कई नामी कंपनियों के अजीबोगरीब प्रैंक से कस्टमर्स फूल बन गए थे।

अप्रैल फूल प्रैंक

साल 2013 में गूगल ने नया फीचर गूगल नोज लॉन्च करने का दावा किया जाता था जिसके बाद यूजर्स स्क्रीन पर खूशबू को महसूस करते थे लेकिन यह प्रैंक था।

 Google Nose

साल 2015 के अप्रैल फूल डे पर जापान में बर्गर किंग ने घोषणा की कि वे “Flame-Grilled” परफ्यूम लॉन्च कर रहे हैं, लेकिन यह भी प्रैंक था।

चीजबर्गर-परफ्यूम 

  साल 2018 में एलन मस्क ने टेस्ला के दिवालिया होने और  Teslaquila नाम की एक स्पेशल ड्रिंक की बात की थी। बात में मजाक को सच में बदला गया

 टेस्लाकिला ब्रांड 

मैकडॉनल्ड्स ने साल 2016 के अप्रैल फूल डे पर अनाउंस किया कि वे चॉकलेट सॉस में डूबे हुए फ्रेंच फ्राइज लॉन्च करने वाले हैं यह भी प्रैंक निकला।

चॉकलेट फ्रेंच फ्राइज

Duolingo भाषा सीखने वाला एक ऐप है, जिसने साल 2019 में मजाक में एक रोबोट असिस्टेंट लॉन्च करने का ऐलान किया था। इससे जुड़ी बातें प्रैंक निकली।

 Duolingo Push

साल 2017 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किया था कि वे “Netflix Live” नामक एक नया शो लॉन्च कर रहे हैं। शो की घोषणा से लोग इस प्रैंक को समझ नहीं पाएं।

Netflix Live

सोनी कंपनी ने भी अप्रैल फूल डे पर एक साल अनाउंस किया था कि वे एक वॉटरप्रूफ गेमिंग डिवाइस लॉन्च कर रहे हैं, जिससे गेमर्स पानी के अंदर तैरते हुए गेम खेल सकेंगे। 

PlayStation Flow

Chaitra Navratri: मां दुर्गा को चढाएं इन 9 चीजों का भोग