By - Preeti Sharma Image Source: Freepik
मनुष्य भगवान की एक सुंदर रचना है जिसके बारे में कई ऐसे रहस्य हैं जिनके बारे में हर कोई नहीं जानता है।
मानव शरीर में कैल्शियम का 99 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा दांतों और हड्डियों में पाया जाता है।
हमारे हाथ की तरह ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जीभ का प्रिंट भी अलग होता है।
मानव शरीर अपने पूरे जीवनकाल में इतना सलाइवा बनाता है कि उससे दो स्विमिंग पूल आसानी से भर सकते हैं।
मानव शरीर की नाभि में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया पाए जाते हैं जिसकी वजह से नाभि में एक अजीब सी बदबू आती है।
हमारे गालों की तरह खुश होने पर हमारा पेट भी लाल हो जाता है और अंदर से अजीब सी हलचल महसूस होती है।
मानव शरीर में इतना फैट पाया जाता है कि उससे 7 साबुन की टिकिया बनाई जा सकती है।
मानव शरीर में पलकों पर अदृश्य सूक्ष्म जीव रहते हैं जिसका अहसास हमें नहीं होता है।