आर्थिक आजादी के लिए 6500 सबसे अमीर भारतीय छोड़ेंगे देश 

Photo Credit - Social Media

देश के लगभग 6,500 सुपररिच इस साल भारत छोड़ने वाले हैं। पिछले साल भी 7,500 अति धनी भारतीय देश छोड़कर कहीं और जा बसे थे। 

Photo Credit - Social Media

हेनले प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के अमीर तेजी से देश छोड़कर जा रहे हैं।

Photo Credit - Social Media

इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है अति धनाढ्यों की आर्थिक आजादी की चाहत। कर का बढ़ता बोझ, कमजोर कानून-व्यवस्था और न्यायिक फैसलों में देरी भी इनके देश छोड़ने के प्रमुख कारण हैं। 

Photo Credit - Social Media

इसके साथ ही अति-अमीर देश छोड़ देते हैं क्योंकि व्यापार के लिए अच्छा माहौल नहीं है। साथ ही वे अपने कारोबार को वहीं से समेटने की कोशिश भी करते हैं। 

Photo Credit - Social Media

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 13,500 अमीर चीन छोड़ देंगे, जबकि पिछले साल 10,800 चीनी अमीर चीन छोड़कर दूसरे देशों में जा बसे। 

Photo Credit - Social Media

चीन और भारत के बाद ब्रिटेन तीसरा देश है जहां से अति धनाढ्य लोग विदेश जाएंगे। 

Photo Credit - Social Media

देशों की इस लिस्ट में सबसे खास बात यह है कि भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जहां के सुपर रिच दूसरे देशों को छोड़कर यहां बस रहे हैं।

Photo Credit - Social Media

दूसरे देशों में बसने के लिए ऑस्ट्रेलिया दुनिया के सुपर रिच की पहली पसंद है। इस लिस्ट में यूएई दूसरे, सिंगापुर तीसरे, अमेरिका चौथे और स्विट्जरलैंड पांचवें नंबर पर है।

Photo Credit - Social Media

जब वे देश छोड़ते हैं, तो अर्थव्यवस्था कमजोर होती है। लोगों का सरकार और उसकी नीतियों से विश्वास उठ जाता है।

Photo Credit - Social Media