यूरोप में Parrot Fever का प्रकोप ।

इस बीमारी से 5 लोगों की मौत।

तेजी से बढ़ रहें Parrot Fever के मामलें।

पैरेट फीवर को सिटाकोसिस कहते हैं, ये क्लैमाइडिया फैमिली के बैक्टीरिया की वजह से होता है।

ये बीमारी तोते के अलावा कई पक्षियों से होती है।

जंगली और पालतू पक्षियों से फैलती है ये बीमारी।

संक्रमित होने के 5-14 दिनों के बाद दिखते हैं लक्षण।

थकान, सिर दर्द, कमजोरी, सूखी खांसी, मतली और उल्टी, मांसपेशियों में दर्द, बुखार और ठंड लगना ये हैं लक्षण।

इससे छुटकारा पाने के लिए दी जाती एंटीबायोटिक्स और अन्य दवाएं।