29 नवंबर, 2023: जानें आज का राशिफल
विशेष श्रम एवं प्रयास से कार्य में सामान्य सफलता मिलेगी, विवादों को न बढ़ायें, प्रतिष्ठा मिलेगी।
नई जिम्मेदारी आने से चिंतित हो सकते हैं, नवीन योजनाओं का शुभारंभ होगा।
उच्च अध्ययन में अच्छी सफलता के योग हैं, व्यापारिक साझेदारी लाभकारी रहेगी, नौकरी संबंधी प्रयासों में सफलता।
कार्यस्थल पर विवाद की संभावना, अचानक कोई सुखद एवं लाभदायक सूचना मिलेगी, प्रवास का योग प्रबल है।
कानूनी मामले सुलझेंगे, अचानक लाभ हो सकता है, शारीरिक शिथिलता दूर होगी।
समय के साथ तौर तरीके में बदलाव कर लें, मेलजोल बढ़ेगा, मनोरंजन के साधन बनेंगे।
परिचितों को जानबूझकर नाराज न करें, आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखें, शत्रु वर्ग पराजित होगा।
ले देकर कार्य कराने की योजना सफल रहेगी, संतान के कारण भावनात्मक कष्ट होगा।
लोग दबाव बनाने की कोशिश करेंगे, विवादास्पद मामले सुलझेंगे।
नया घर खरीदने का मन बनेगा, बने बनाये कार्यों में व्यवधान आ सकता है, नवीन कार्यों की रूपरेखा बनेगी।
युवाओं को बेहतर सफलता मिलेगी, आकस्मिक खर्च होगा, कामकाज पूरा होगा।
समय पर सोचे कार्य बनने का योग है, मानसिक प्रसन्नता रहेगी, मानसिक संतोष बना रहेगा।