24 जून 2023: जानें आज का राशिफल
धर्म कर्म में आस्था बढेगी, जीवनसाथी की भावनाओं का ध्यान रखें, अधिनस्थों एवं रक्त संबंधियों का सहयोग मिलेगा, कार्य सिद्धि सरलता से प्राप्त होगी।
विवाद से बचें, रूखे व्यवहार से मित्र नाराज हो सकते है, नवीन वस्त्राभूषण प्राप्त होने को योग है, आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा।
भय की स्थिति में फैसला नहीं ले पायेंगे, व्यर्थ की बातों में समय व्यतीत होगा, श्रम साध्य कार्य बनेंगे, व्यापार व्यवसा
य लाभप्रद रहेगा।
अटका धन वसूल होगा, संतान के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी, आय से अधिक धन व्यय होगा, दैनिक कार्यो में परेशानी होगी।
जीवनसाथी के सहयोग से मुश्किलें दूर होंगी, किसी को सहयोग देना पडे़गा, प्रिय मुलाकात होगी, संतान आदि की समस्
या का सरलता से समाधान होगा।
राजकीय मामले पक्ष में हल होंगे, कानूनी मामले वक्त पर सुलझेंगे, अचानक धन लाभ प्राप्त होगा, किये गये प्रयास सफल होंगे।
अनुभवी लोगों के साथ कैरियर को नई दिशा मिलेगी, वैवाहिक चर्चाओं में सफलता मिलेगी, धार्मिक कार्य पूजा पाठ, लेखनादि कार्यो में संतोष रहेगा।
व्यापारिक साझेदारी से लाभ होगा, अनुभवी लोगों की सलाह उपयोगी रहेगी, शारीरिक शिथिलता रहेगी, वाद विवाद से बचने का प्रयास करें।
विपरीत हालात में समझौता करने में भलाई है, पुराने कर्ज की परेशानी रहेगी, पारिवारिक जीवन में संतोष रहेगा
, व्यवसायिक शिथिलता रहेगी।
नये संपर्क बनेंगे, विवाद से बचना चाहिये, ले देकर काम बना लेंगे, महत्वपूर्ण कार्यो में अवरोध होगा, गुप्त शत्रुओं से सावधानी रखें।
किसी की मुलाकात मधुर रिश्तों में बदल सकती है, धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम बनेगा, संतान संबंधी शुभ समाचार मिलेगा, मकान आदि के कार्यो
में रूचि रहेगी।
सुख सुविधा पर खर्च संभव है,दौड़धूप करके भी पूरा लाभ मिलना मुश्किल है, आजीविका की समस्याओं का सरलता से समाधान होगा, कोर्ट कचहरी के कार्य सफल होंगे।