23 जून 2023: जानें आज का राशिफल

भावनात्मक संबंधों में चल रहा गतिरोध दूर होगा, सामूहिक कार्य में सबकी सलाह अवश्य लें, पारिवारिक निकटता आयेगी, सुखद समाचार रहेगा।

खानपान की लापरवाही से सेहत बिगड़ सकती है, जोश में आकर गलती कर सकते हैं धन मान-सम्मान एवं यश की प्राप्ति होगी, पुराना पैसा मिलेगा।

कार्यक्षेत्र की उलझनें दूर होंगी, आय के नये स्तोत्र बनेंगे, समस्या का समाधान सरलता से होगा, नई मित्रता उपयोगी रहेगी।

भाग्य के भरोसे अच्छे अवसर गंवा सकते हैं, मनमौजी रवैया तरक्की में बाधक बनेगा, आपसी तनाव से परेशानी होगी, ऐसी बात मालुम होगी, जिससे खुशी होगी।

भावुकता पर नियंत्रण रखें, लोग गलत समझ सकते हैं, किसी कामना की पूर्ति होगी, लेनदेन में यथेष्ठ सावधानी रखें।

नई योजना की शुरूआत में परेशानी होगी, युवाओं को सर्विस के अवसर मिलेंगे, दायित्वों की पूर्ति होगी, जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है।

उच्च अध्ययन के लिये बाहर जाने का अवसर मिलेगा, बुजुर्गो के स्वास्थ्य पर खर्च होगा, महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी, अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें।

दिखावे के चक्कर में कर्ज हो सकता है, प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी, शासकीय कार्यो की पूर्ति होगी, अनावश्यक विवाद को टालना हितकर रहेगा।

नए संपर्को से लाभ मिलेगा, फैसला बदलना पड़ सकता है, दूर की यात्रा में सावधानी रखें, संतान का सुख मिलेगा।

जटिल कार्य अब सहज ही पूरे होंगे, जिम्मेदारी आने से व्यस्तता बढ़ जायेगी, सत्कार्यो में खर्च होगा, मान सम्मान में वृद्धि होगी, विरोधी वर्ग मित्र का कार्य करेंगें।

दुविधा में अनुभवी लोगों की सलाह लाभदायी रहेगी, घर की साज सज्जा पर खर्च होगा, पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा, किया गया प्रयास सफल होगा।

विरोधी खुलकर विरोध करेंगे, रोजगार के नये नये अवसर मिलेंगे। आर्थिक कार्यो में यथेष्ठ सावधानी रखें, मन में विशेष हर्ष बना रहेगा।